फरेंदा में भारी हड़कंप, पुवाल के ढेर में मिला शव, जानिये पूरी घटना

महराजगंज जनपद के फरेंदा थाना क्षेत्र के पंचशीलनगर में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब लोगों ने पुवाल के ढेर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 January 2025, 7:09 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा कोतवाली थान क्षेत्र के पंचशील नगर झलिहवां टोला के सिवान में मंगलवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोगो ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फरेंदा नगर पंचायत के पंचशील नगर झलिहवां टोले के बाहर सिवान में रखे एक पुवाल के ढेर में लोगों ने एक व्यक्ति का शव देखा। जिसे देख लोग घबरा गये और शोर मचाने लगे। जिसके बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई।

लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने का काफी प्रयास किया लेकिन शव की पहचान न हो सकी। बता दें कि मृतक नीले रंग का जैकेट व लोवर पहने हुआ था।

इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।