Amethi: युवक की मौत से मची सनसनी, सवाल की गुत्थी उलझा केस
अमेठी में एक गांव में एक युवक की मौत से सनसनी मच गई है। अचानक करंट लगने से हुई मौत के बाद से लोगों के बीच कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। जिसका जवाब इस वक्त पुलिस भी नहीं दे पा रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
अमेठी: जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अचानक एक युवक की मौत सवालों के घेरे में आ गई हैं। युवक की मौत के बाद से गांव में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। गांव में मोहर्रम की तैयारी में जुटा युवक अचानक से गिर पड़ा। जब उसे अस्पताल पहुंचाया गया तो वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: सुलझी सूडा निदेशक उमेश सिंह की पत्नी की हत्या की गुत्थी, भाई ने लगाए थे IAS पर आरोप
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: यूपी के अमेठी में खूनी वारदात, लोहे की रॉड से युवक की निर्मम हत्या
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गांव कपूरीपुर निवासी हेमराज पुत्र बुधई जो गांव में हो रहे मोहर्रम के कार्यक्रम में बिजली सजावट के काम में मजदूरी कर रहा था। जहां अचानक वो गिर गया वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव के लोगों का कहना है कि हेमराज को करंट लगने से मौत हुई है।
यह भी पढ़ें: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, भाजपा पर साधा निशाना
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: 6 महीने से गायब बच्चे को पुलिस ने ढूंढ निकाला, गूगल से ली मदद
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पोस्टमार्टम के बाद घरवालों ने युवक की लाश को जला दिया। इस मौत के बाद कई सवाल निकल कर आ रहे हैं, जिनका जवाब मिलना अभी बाकी है।