Murder Mystery: सुलझी सूडा निदेशक उमेश सिंह की पत्नी की हत्या की गुत्थी, भाई ने लगाए थे IAS पर आरोप

यूपी की राजधानी लखनऊ के चिनहट में 1 सितम्बर को सूडा निदेशक उमेश सिंह की पत्नी अनीता सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत का मामला सामने आया था। अब सप्ताह भर विवेचना के बाद पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 September 2019, 3:10 PM IST
google-preferred

लखनऊ: 1 सितंबर को चिनहट थानाक्षेत्र में सूडा निदेशक उमेश सिंह की पत्नी अनीता सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। 

यह भी पढ़ें: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, भाजपा पर साधा निशाना

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक फील्ड यूनिट द्वारा घटना स्थल के निरीक्षण, विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों द्वारा मामले की बारीकियों से पड़ताल और आईएएस के पक्ष में दिये गए मृतका के पिता के बयान के बाद ख़ुदकुशी की पुष्टि की गई है।

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh में लाखों की अवैध शराब हुई बरामद

मृतका के चचेरे भाई राजीव कुमार सिंह ने आईएएस पर हत्या का आरोप लगाया था। उसने हत्या और सबूत मिटाने के आरोप लगाते हुए आईएएस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामले का राजफाश करते हुए पड़ताल में नहीं पाया किसी अपराध का होना। आईएएस पर लगे आरोप निराधार मिलने पर पुलिस ने विवेचना समाप्त करते हुए क्लीन चिट दे दी है।