लखनऊ: पुलिस के दबंग बेटे ने की पत्नी-पति की जमकर पिटाई, शिकायत करने पर थाने से भगाया
लखनऊ के एक मोहल्ले में रहना एक ईसाई परिवार को तब भारी पड़ गया, जब उन्होंने पड़ोसियों की दबंगई की शिकायत थाने पर कर दी। दबंगो ने सारी हद तब पार कर दी। जब ईसाई दम्पति थाने से लौटे तो उन्हें बुरी तरह पीटा गया। जिसका वीडियो एक युवक ने बना लिया है। पढ़ें डाइनमाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..