लखनऊ: मॉडल के साथ चलती कार में गैंगरेप, फिल्म में रोल देने बुलाया था

चिनहट इलाके में चलती स्कार्पियो में बेसुध कर माडल के साथ ठेकेदार समेत तीन लोगों ने गैंगरेप किया। इसके बाद होटल ले गए वहां भी तीनों रेप किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 September 2024, 9:05 PM IST
google-preferred

लखनऊ: चिनहट (Chinhut) इलाके में चलती स्कार्पियो (Scorpio) में बेसुध कर माडल (Model) के साथ ठेकेदार समेत तीन लोगों ने गैंगरेप (Gangrape) किया। इसके बाद होटल (Hotel) ले गए वहां भी तीनों रेप किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार होश आने पर माडल ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। रविवार को माडल ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह (DCP East Shashank Singh) ने बताया कि दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। एक की तलाश में टीम दबिश दे रही है।

कानपुर की है पीड़िता

डीसीपी ने बताया कि पीड़िता कानपुर की रहने वाली है। पीड़िता ने बताया कि वह माडलिंग करती है। इंस्टाग्राम पर विपिन सिंह से दोस्ती हुई थी। कुछ दिन पहले विपिन उनके पास फोन करते हैं और फिल्म के गाने में काम दिलाने के लिए लखनऊ बुलाते हैं। बीते बुधवार को वह मटियारी पहुंचती हैं।

विपिन वहां पहले से स्कार्पियो(यूपी 32 LT 2801) मौजूद थे। उसने गाड़ी में बैठाया और देवा रोड साइट आफिस रायल कंस्ट्रक्शन ले गया। वहां पर एक युवक मौजूद था। उसको फिल्म डायरकेटर बताकर मुलाकात करवाई।

जाते हुए बोला- चलो गाड़ी से छोड़ दूं

बातचीत के बाद वह जाने लगी तो विपिन ने कहा चलो छोड़ दूं। बाराबंकी हाईवो पर पहुंचे तो सत्येंद्र और हिमांशु को गाड़ी में बैठा लिया। उन्हीं में से किसी ने कुछ सुंघा दिया और बेसुध होने पर तीनों ने चलती स्कार्पियों में उसके साथ गैंगरेप किया और कई जगहों पर काट भी लिया।

विरोध करने पर मारपीट

माडल ने बताया कि जब होश आया तो मटियार के क्रिस्टल होटल में थी। विपिन ने कहा कि चुपचाप कानपुर चली जाओ। विरोध करने पर मारपीट की। डर के कारण घर चली गई। परिवारजन को आपबीती बताने के बाद मुकदमा दर्ज कराया है।

आरोपित ठेकेदारी का करते हैं काम

पुलिस ने बताया कि आरोपित बाराबंकी निवासी विपिन ठेकेदारी काम करता है। वहीं अमेठी निवासी सत्येंद्र साइट पर लोडर चलवाने का काम करवाता है। सत्येंद्र की साइट पर तीसरा आरोपित हिमांशु काम करता है।