देवरिया में वरिष्ठ अधिवक्ता की ट्रैक्टर पलटने से मौत, पढ़े पूरी घटना
देवरिया जनपद के सरौली थाना क्षेत्र के सरौरा निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेश पांडे मंगलवार को अपना ट्रैक्टर लेकर खेत की बुवाई करने गए थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: जनपद के सरौली थाना क्षेत्र के सरौरा निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेश पांडे मंगलवार सुबह अपना ट्रैक्टर लेकर खेत की बुवाई करने गए थे। कुरना नाले के पास ट्रैक्टर पलट जाने से बृजेश पांडे का दम घुट गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अगल-बगल के लोगों ने मौके पर दौड़कर जान बचाने का प्रयास किया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने आनन फानन में देवरिया मेडिकल कॉलेज में लाया गया जहां चिकित्सक ने इनको मृतक घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। घटना की सूचना मिलते ही पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही पीएम हाउस पर अधिवक्ताओं व्यापारियों एवं सामाजिक संगठनों के लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। वही घटना को लेकर परिवार में मातम छाया हुआ है। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
यह भी पढ़ें |
Ghaziabad Lawyers Strike: गाजियाबाद में वकीलों का हंगामा, 43 नामजद और 80 अज्ञात के खिलाफ FIR
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार परिजनों का कहना है कि आज सुबह ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई और बुवाई करने अकेले घर से ट्रैक्टर लेकर निकले थे। गांव के ही समीप जुताई करते समय कुरना नाले के सटे इनका खेत था। जिसमें थोड़ा पानी लगा हुआ था। ट्रैक्टर का पहिया धंस जाने की वजह से ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें यह दब गए, दम घुटने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह अपने पीछे एक पुत्र दो पत्रिया पत्नी सहित परिवार छोड़ कर चले गए।
घटना शहर में काफी चर्चा का विषय बना हई है। वही दीवानी न्यायालय एवं कलेक्ट्री में प्रस्ताव भी हो चुका है दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सिंहासन गिरी कलेक्ट्री के प्रथम मिश्रा सुनील मिश्रा रणविजय सिंह बघेल ओम प्रकाश चौबे रत्नेश्वर श्रीवास्तव बिरकेश्वर गौतम प्रदीप श्रीवास्तव शिवकुमार श्रीवास्तव सहित काफी मात्रा में पीएम हाउस पर अधिवक्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें |
देवरिया में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवको की मौत