Bhilwara News: विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर देखिये क्या बोले भीलवाड़ा के लोग

डीएन संवाददाता

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद किया। कार्यक्रम को भीलवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लाभार्थियों ने देखा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लोगों में दिखा गजब का उत्साह
लोगों में दिखा गजब का उत्साह


भीलवाड़ाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद किया। इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को भीलवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ लाभार्थियों ने भी देखा। 

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को कार्यकर्ता आमजन तक पहुंचा रहा है। पहले लाभार्थियों की सूची बनाने पड़ती थी मगर अब हर गली मोहल्ले में योजनाओं के लाभार्थी मौजूद है। पीएम मोदी की योजनाओं से आज हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। इसके कारण आज लाभार्थियों में उत्साह का माहौल है। 

यह भी पढ़ेंः कोटा में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, चार NEET स्टूडेंट्स गिरफ्तार

'400 पार का स्वप्न साकार होगा'

नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने कहा कि डबल की इंजन सरकार गरीब कल्याण योजनाओं की सरकार है। मोदी की कई योजनाओं से आज गरीब को राहत मिल रही है। इसके कारण अब हर व्यक्ति के मन से लग रहा है कि इस बार 400 पार का स्वप्न साकार होगा। 

लाभार्थी ने कही ये बात 

वहीं लाभार्थी यश कुमार माली ने कहा कि पीएम मोदी के द्वारा उज्जवला में 450 रूपए में सिलेंडर, मुफ्त राशन मिल रहा है। इसके साथ विश्वकर्मा योजना से ऋण भी प्राप्त हुआ। जिससे आज हमने स्वयं का व्यापार शुरू किया है। 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 IAS अफसरों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट

'महिलाओं को मिला नया लक्ष्य'

भाजपा नेत्री निशा जैन ने कहा कि पीएम मोदी की योजनाओं से महिला लाभान्वित हो रही है। कई ऐसी योजनाएं हैं जिससे महिलाओं को नया लक्ष्य मिला है और आज वह स्वयं अपने पैरों पर खड़े होकर समाज में अपनी जगह बना रही है। जिसके लिए महिला पीएम मोदी को आभार भी जता रही है। 










संबंधित समाचार