Maha kumbh: रायबरेली में महाकुंभ के दौरान 24 बंकरों से सुरक्षा कर्मी करेंगे निगरानी
महाकुंभ 2025 के लिए रायबरेली से प्रयागराज की तरफ जाने वाले मार्ग को लेकर चुरवा बॉर्डर से ऊंचाहार तक कुल 24 बकरों को बनाया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: राहुल गांधी की संसदीय क्षेत्र रायबरेली में महाकुंभ मेले में जाने वाले लोगों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कई होर्डिंग एरिया है जहां रुकने के लिए व्यवस्था, खाना-पानी, लाइट की व्यवस्था की जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कठोर कदम उठाए हैं। 13 तारीख को महाकुंभ को लेकर रायबरेली के जिला प्रशासन ने कमरकस लिया है। रोड सेफ्टी से लेकर, अतिक्रमण हटाना और कुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराना यह सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
यह भी पढ़ें |
संभल हिंसा में 2 लोगों की मौत, कई पुलिसवाले घायल, जानिये क्यों मचा बवाल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। रायबरेली में किसी प्रकार की अनहोनी ना हो पाए इसको लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात किया जा रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि महाकुंभ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए चुरुवा बॉर्डर से लेकर ऊंचाहार तक 24 से ज्यादा बंकर बनाए गए हैं। इन बंकरों में आर्म्स पुलिस तैनात की जा रही है, जिससे कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो पाए।
यह भी पढ़ें |
UP Police: गोरखपुर में चौकी इंचार्ज को बंधक बनाकर पीटा, जानिये पूरा मामला
उन्होंने बताया कि चूरूवा बॉर्डर, बछरावां कस्बा चौराहा, हरचंदपुर चौराहा, त्रिपुला चौराहा, रतापुर चौराहा, सिविल लाइन चौराहा, दरियापुर चौराहा, जगतपुर चौराहा, नवाबगंज, चढ़राई चौराहा,बटोही तिराहा, ऊंचाहार चौराहा पथिक ढाबा बार्डर, सूची चौराहा, आगई बॉर्डर, सरेनी, दो सड़का, गांधी चौराहा, डलमऊ तिराहा, गुरबक्श गंज चौराहा, गंगापुर बैरियर, पूरे गडरिया मोड दिन, गंज गयादीन मौर्य स्कूल मोड पर पुलिस बंकर बनाए गए हैं जिसमें पुलिस की तैनाती होगी और कुंभ में आने जाने वालों की सुरक्षा पर पैनी नजर रखी जाएगी।