महराजगंज: स्कूल बना जुआरियों का बसेरा, छुट्टी के बाद होती है बावन पन्नों के किताब की पढ़ाई
महराजगंज जिले के निचलौल में बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ जुआरियों की एक अगल क्लास नजर आ रही है। जहां दिन में बच्चें पढ़ते हैं और शाम में जुआरी मजे करते हैं। सबसे खास बात ये है कि यहां के जिम्मेदार और प्रशासन दोनों ही इस बात से अंजान हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
निचलौल(महराजगंज): पूरे प्रदेश से 1 जुलाई से स्कूल खुल चुके हैं। बच्चों और शिक्षकों का आना शुरू हो चुका है। लेकिन कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जहां बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ जुआरियों का खेल भी चलता है। महराजगंज जिले के निचलौल के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक मामला देखने को मिला जहां स्कूल की छुट्टी के बाद स्थानीय जुआरियों की क्लास चलती है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: नेशनल हाइवे Vs बाई-पास, कुछ सुलगते सवाल..
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: आरोपियों को पूछताछ के बाद छोड़ने पर परिजनों ने की आत्मदाह की कोशिश, घंटो किया हंगामा
स्कूल के बरामदे में बावन पन्नों की किताब से जुआरी पढ़ रहें हैं, वहीं इस बात से स्कूल के जिम्मेदार बेखबर हैं। जिम्मेदारों की माने तो वहां से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर ही स्थानीय थाना निचलौल की सरहद है जहां जुआरी बेखौफ होकर बावन पत्ती खेल रहें हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: स्कूल जा रही छात्राओं के साथ छेड़छाड़, चार युवकों ने वीडियो बना कर किया वायरल
आखिर जुआरियों की चल रही इस व्यक्तिगत क्लास का जिम्मेदार कौन? पुलिस प्रशासन या फिर शिक्षा विभाग, अपनी खाला का घर समझकर स्कूल में जुआ खेलने वाले जुआरियों की इन करतूतों से कस्बे में चर्चाओं का बाजार गरम है।