Sanjay Singh: आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत

डीएन ब्यूरो

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत
संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत


नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जमानत दे दी है। सर्वोच्च न्यायालय ने ट्रायल पूरा होने तक संजय सिंह को जमानत दी है। खास बात यह है कि ईडी ने अदालत में संजय सिंह को जमानत देने का कोई विरोध नहीं किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह को राजनीतिक गतिविधियों में भी भाग लेने की इजाजत दे दी है।

लोक सभा चुनाव से ठीक पहले संजय सिंह को जमानत मिलना आम आदमी पार्टी के लिये राहत भरी खबर है।  

यह भी पढ़ें | Delhi Liquor Scam: आप सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ED को भेजा नोटिस

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद आज देर शाम या कल सुबह तक संजय सिंह तिहाड़ से रिहा हो सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने पर संजय सिंह की मां राधिका सिंह ने कहा कि उनका बेटा निर्दोष है और अदालत के फैसले से आज यह साबित हो गया है। यह सच की जीत है। 

यह भी पढ़ें | Sanjay Singh Bail: संजय सिंह नहीं कर सकेंगे ED जांच पर बयानबाजी, नहीं छोड़ सकेंगे NCR, जानिये कोर्ट की शर्ते

संजय सिंह को ईडी ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया था। 










संबंधित समाचार