Sambhal Violence: जानिए संभल में जामा मस्जिद व हरिहर मंदिर प्रकरण में क्यों उपजा विवाद

डीएन ब्यूरो

यूपी के संभल में रविवार को हुई हिंसा में तनाव बरकरार है। शाही जामा मस्जिद को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

संभल में क्यों उपजा विवाद
संभल में क्यों उपजा विवाद


संभल: यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर तनाव बरकरार है। इसे लेकर यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह मस्जिद वास्तव में एक प्राचीन हिंदू मंदिर को ध्वस्त करके बनाई गई थी। जिस पर कोर्ट ने मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश दिया।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संभल जिले की शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था। पहले 19 नवंबर को रात में सर्वे हुआ और 24 नवंबर (रविवार) को दूसरी बार सर्वे टीम मस्जिद पहुंची।

यह भी पढ़ें | संभल हिंसा में 2 लोगों की मौत, कई पुलिसवाले घायल, जानिये क्यों मचा बवाल

जानकारी के अनुसार मस्जिद कमेटी की सहमति से दोनों पक्षों की मौजूदगी में सर्वे होना था, लेकिन मस्जिद के सर्वे के खिलाफ बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। कोर्ट के आदेश पर जब सर्वे शुरू हुआ तो भीड़ ने भड़ककर पुलिस पर हमला कर दिया, पथराव किया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। 

संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह मस्जिद वास्तव में एक प्राचीन हिंदू मंदिर को ध्वस्त करके बनाई गई थी। 

यह भी पढ़ें | Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में राहुल-प्रियंका ने SC से की हस्तक्षेप की मांग

यह भी दावा किया गया है कि हरिहर मंदिर को बाबर ने नष्ट किया था। मुगल काल में यहां मंदिर को जबरन मस्जिद में बदल दिया गया था।

हरिहर दो शब्दों से मिलकर बना है। हरि का मतलब है भगवान विष्णु और हर यानी शिव। ऐतिहासिक और पौराणिक कथाओं के अनुसार हरिहर भगवान का वह स्वरूप है, जिसमें भगवान विष्णु और भगवान शिव एक ही शरीर में आधे-आधे दिखते हैं। भगवान हरिहर का स्वरूप वास्तव में भगवान शिव का एक रूप है, जिसमें वह भगवान विष्णु के साथ आधे रूप में दिखते हैं।










संबंधित समाचार