

यूपी के रायबरेली में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: यूपी के रायबरेली में संविधान रचयिता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री को बर्खास्त करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा है कि जब तक गृह मंत्री माफी नहीं मांगेंगे या इस्तीफा नहीं देंगे तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा।
उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई अमर्यादित टिप्पणी से देश के आम जनमानस में गहरा आघात एवं बहुत आक्रोश है। इससे बीजेपी की संविधान एवं लोकतंत्र विरोधी मानसिकता प्रकट होती है। तत्काल गृह मंत्री को बर्खास्त करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा गया है।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता शशिकांत शर्मा ने कहा कि संसद में इस तानाशाही सरकार के गृहमंत्री ने हम सबके भगवान जिन्होंने हमे समानता का अधिकार दिया बाबा साहेब का अपमान किया है। उस अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में हम सभी पार्टी के जिला अध्यक्ष व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने आए हैं। तानाशाह गृहमंत्री को बर्खास्त किया जाए।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के विधायक, पदाधिकारी व तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।