कर्नाटक चुनाव में उतरे प्रत्याशियों को सद्गुरु ने दी ये खास सलाह

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आध्यात्मिक नेता सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने उम्मीदवारों से राज्य की मिट्टी को उपजाऊ बनाने पर विशेष ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 May 2023, 2:46 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आध्यात्मिक नेता सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने उम्मीदवारों से राज्य की मिट्टी को उपजाऊ बनाने पर विशेष ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ईशा फाउंडेशन के संस्थापक ने कहा, ‘‘आप सभी से मेरी अपील है कि कर्नाटक के लिए चाहे आपकी जो भी नीतियां हो लेकिन ‘‘कन्नड़ नाडू की मिट्टी’’ को बचाना आपका बुनियादी मिशन होना चाहिए।’’

सद्गुरु ने कहा, ‘‘यह कर्नाटक के किसानों की इकलौती मांग है - ‘कन्नड़ नाडू’ की मिट्टी को उपजाऊ बनाना। किसानों तथा राज्य की समृद्धि के लिए यह एकमात्र रास्ता है।’’

Published :