Road Accident in Uttarakhand: जोशीमठ में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत

उत्तराखंड में जोशीमठ के पास सलूद-डुंगरा पगना मोटर मार्ग पर एक कार के खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 February 2024, 4:11 PM IST
google-preferred

गोपेश्वर: उत्तराखंड में जोशीमठ के पास सलूद-डुंगरा पगना मोटर मार्ग पर एक कार के खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक घायलों को जोशीमठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कार के खाई में गिर जाने से एक की मौत, पांच घायल 

पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार को तब हुई जब सलूद-डुंगरा और पगना गांवों के बीच सड़क से गुजर रही कार फिसलकर खाई में गिर गयी। इस हादसे में कैई देवी (60) और भोपाल लाल (65) की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के डोडा में खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत 

उन्होंने बताया कि घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से जोशीमठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। इस हादसे में मेहरबान, प्रदीप पंवार, उनकी बेटियां दिव्यांशी और रुद्रांशी के अलावा सरोजनी देवी घायल हो गईं हैं।

Published : 
  • 15 February 2024, 4:11 PM IST

Advertisement
Advertisement