जम्मू कश्मीर के डोडा में खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत

भद्रवाह: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक कार गहरी खाई में गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 November 2023, 5:50 PM IST
google-preferred

भद्रवाह: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक कार गहरी खाई में गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कार डोडा शहर से जोधपुर गांव जा रही थी और शनिवार रात जिजोट में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम ने बताया कि वाहन के खाई में गिरने के बाद पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवकों ने यथाशीघ्र बचाव अभियान शुरू किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घायल अवस्था में चार लोगों को डोडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने रंजीत कुमार(40) और साहिल कुमार(18) को मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि नितिन कुमार और सुरिंदर कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है।