Road Accident in UP: कन्नौज में अनियंत्रित डीसीएम से टकराई पिकअप, 2 की मौत, 10 घायल

डीएन ब्यूरो

यूपी के कन्नौज में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कन्नौज में भीषण सड़क हादसा
कन्नौज में भीषण सड़क हादसा


कन्नौज: जनपद में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। सौरिख थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ से आगरा की तरफ जा रही डीसीएम अनियंत्रित होकर दूसरी साइड में पहुंच गई। तभी आगरा की तरफ से आ रही पिकअप डीसीएम से टकरा गई, जिसमें महिला समेत दो की मौत हो गई। जबकि दस  लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी एवं मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सौरिख थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार पंजाब के संगरूर जनपद के धूरी गांव निवासी चालक रमनदीप पुत्र बलबीर सिंह गांव निवास परिचालक कालू सिंह पुत्र सज्जन सिंह के साथ सुल्तानपुर से डीसीएम लेकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से फिरोजाबाद जा रहा था। सोमवार सुबह सौरिख थाना क्षेत्र के पास चालक को झपकी आने से डीसीएम अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी साइड में पहुंच गई। तभी दिल्ली से बिहार जा रही पिकअप डीसीएम से टकरा गई।

हादसे में बिहार के सिवान जनपद के जामूर थाना क्षेत्र के विशनपुरा गांव निवासी सुशीला देवी पत्नी दीनानाथ एवं मुन्नू पुत्र सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई। पिकअप सवार बिहार से नोएडा जा रहे थे।

सूचना पर पहुंचे एसडीएम उमाकांत तिवारी, प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। शवों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा रखा गया है।

उपरोक्त घटना में तिर्वा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान रंजू देवी पत्नी राजन सिंह की मौत हो गई कुल मृतकों की संख्या तीन हो गई है।










संबंधित समाचार