Road Accident in Sonbhadra: सड़क दुर्घटना में 3 लोग घायल, ड्राइवर फरार

यूपी के सोनभद्र में सोमवार को तीन युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 August 2024, 8:31 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जनपज के चोपन थाना क्षेत्र के प्रीनगर में उस समय स्थानीय लोगों में हड़कंप की स्थिति बन गई जब सिलेंडर से भरा भारत गैस का वाहन  दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  हादसे में वाहन में लदे सिलेंडर चारों तरफ बिखर गये और वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। अफरा तफरी के माहौल में वाहन में सवार तीनों युवकों को बाहर निकाला गया। हादसे में तीनों युवकों को चोट आई।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चोपन सीएचसी सेंटर भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज़ के बाद एक मरीज़ को जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया। 

हादसे में घायल युवक

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत गैस एजेंसी की वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ। 

डॉक्टर मनोज सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल में इंजर्ड तीन मरीज आये थे जिनमें से एक की हालात काफी गम्भीर है। मरीज के सर में ज्यादा चोट आई है और अन्य जगहों पर भी चोट लगी है। प्राथमिक इलाज़ के बाद मरीज खेसारी लाल पुत्र भगवानदास को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है और दो अन्य घायलों शमशाद पुत्र सहाबुद्दीन व अभय कुमार पुत्र राजेश को छुट्टी दे दी गई। 

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद चालक फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सिलेंडर को एक तरफ सुरक्षित रखवा दिया है।पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। और घटना की जांच कर रही है। 

खबर अपडेट हो रही है...