Road Accident In Odisha: कटक में सड़क किनारे घर से टकराई कार, चार लोगों की मौत

ओडिशा के कटक जिले में एक कार सड़क किनारे स्थित घर से जा टकराई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 February 2024, 3:56 PM IST
google-preferred

भुवनेश्वर: ओडिशा के कटक जिले में एक कार सड़क किनारे स्थित घर से जा टकराई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार रात टिगिरिया पुलिस थाना क्षेत्र के गदाधरपुर गांव के पास हुई।

यह भी पढ़ें: ओडिशा सरकार ने उड़िया लोगों से तीन फरवरी को राज्य गीत गाने की अपील की

उसने बताया कि मृतक दोस्त थे जो कोइलिकन्या गांव में एक शादी में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें: दहेज के लिये महिला से मारपीट, घर से निकाला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने कहा कि कोहरे के कारण यह दुर्घटना होने की संभावना है। उसने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।