पुरी भगदड़ कांड मामले में बड़ा अपडेट, सैकड़ों लोगों के दर्ज हुए बयान, इस दिन सामने आएगी जांच समिति की रिपोर्ट
ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान 29 जून को हुई भीषण भगदड़ की घटना में अब प्रशासनिक जांच निर्णायक मोड़ पर पहुंच रही है। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि करीब 50 लोग घायल हो गए थे। अब तक 147 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें पुलिसकर्मी, स्टाफ और आम नागरिक शामिल हैं। जांच समिति 30 जुलाई को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।