Employment News: ओडिशा ने इस पद पर जारी की वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, जानें नौकरी की फुल डिटेल्स

ओडिशा ने मेडिकल ऑफिसर के पद 5200 से अधिक भर्तियां निकाली है, जिसकी आवेदन प्रकिया जल्द शुरू हो जाएगी। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 March 2025, 3:38 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू होगी। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, OPSC ने इस पद के लिए 5248 पोस्ट जारी की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल 2025 तक की है, उम्मीदवार आराम से आवेदन कर सकते हैं। 

शैक्षिक योग्यता 
इस पद के लिए उम्मीदवार के पास एमसीआई और एनएमसी के द्वारा एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही एक साल की रोटेटिंग इंटर्नशिप भी होनी चाहिए। 

आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आयु की गणना 2 जनवरी 1993 से की जाएगी। वहीं, आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी। 

चयन प्रक्रिया 
भर्ती के लिए उम्मीदवा का चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

कैसे करें आवेदन ?
आवेदन के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in पर जाना होगा और इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा। उम्मीदवार खुद को रजिस्ट्रेशन करें और लॉग करें। अब मांगी गई डिटेल्स को फील करके फॉर्म सब्मिट कर दें।