

बिहार के हाजिपुर में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसे की खबर से इलाके में अफरातफरा मच गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में गुरुवार सुबह-सुबह बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। महात्मा गांधी सेतु के पास एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार सवार युवक की मौत हो गई जबकि पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान सारण जिले के नया गांव थाना के डुमरी गांव निवासी वैद्यनाथ सिंह (35) पुत्र जयप्रकाश सिंह के रुप में हुई। वहीं, घायल अमित कुमार, हर्ष कुमार, रंगोली कुमारी,रवि रंजन कुमार, पिंकी देवी बताई गई।
जानकारी के अनुसार सभी पटना से लौट रहे थे। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घायलों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। पुलिस घटना की जांच कर जा रही है।
खबर अपडेट हो रही है...