Road Accident in Bareilly: बरेली में सड़क हादसे में दो MBBS छात्रों की मौत, दो घायल

उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में बुधवार देर रात हुए भीषण हादसे में एमबीबीएस के दो छात्रों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 March 2024, 4:05 PM IST
google-preferred

बरेली: उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में बुधवार देर रात हुए भीषण हादसे में एमबीबीएस के दो छात्रों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाडर को पार करती हुई दूसरी तरफ चली गई इस घटना में गंभीर रूप से घायल दीपक भाटी (23) व राहुल श्रीवास्तव (24) की मौत हो गई जबकि दो अन्य छात्र आयुष पोरवाल (23) व कृष्ण यादव (22) गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जा रहा है कि छात्र एग्जाम देकर ज्योति कॉलेज से लौट रहे थे।

Published : 
  • 14 March 2024, 4:05 PM IST