Road Accident: सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से भिड़ी कार, दो की मौत, एक घायल

राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा भिड़ी, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

Updated : 6 August 2023, 5:43 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा भिड़ी, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

थानाधिकारी आलोक सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि रविवार सुबह भामटसर गांव के पास जोधपुर से बीकानेर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी, जिससे उसमें सवार रायसिंह नगर नगरपालिका के अध्यक्ष हरीश डाबी, पूर्व जिला परिषद सदस्य विनोद गोदारा और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

सिंह के मुताबिक, तीनों घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हरीश डाबी और विनोद गोदारा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Published : 
  • 6 August 2023, 5:43 PM IST

Advertisement
Advertisement