महराजगंज में एक बार फिर सड़क हादसा, ट्रक-पिकअप में भिड़ंत, 5 की दर्दनाक मौत, प्रशासनिक लापरवाही चरम पर
महराजगंज को आखिर किसकी नजर लग गयी है? एक के बाद एक रोड एक्सीडेंट में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं लेकिन सांसद-विधायक और जिले के आला अफसरों को जनता की जान की कोई परवाह नही है। बीती रात एक और सड़क हादसा हुआ। कोल्हुई थाना क्षेत्र के पिपरा पेट्रोल पंप पर ट्रक-पिकअप की टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी और 8 गंभीर रुप से घायल हो गये हैं। पूरी खबर..
महराजगंज: जब रोम जल रहा था तब नीरो चैन की बंसी बजा रहा था कुछ ऐसी ही हालत महराजगंज के जनप्रतिनिधियों की और जिले के अफसरों की इन दिनों हो चली है। इन लोगों को रस्म अदायगी वाली फोटो खींचाने और फेसबुक पर पोज बनाने से फुर्सत ही नही मिल रही है। आम जनता की जान की तो मानो कोई परवाह ही नही है।
यह भी पढें: महराजगंज: ट्रक-टेम्पो की भीषण भिड़ंत में चार लोगों की मौत, 11 गंभीर घायल, मचा कोहराम
एक सप्ताह में करीब दर्जन भर लोगों की मौत
पिछले एक सप्ताह से रोजाना एक रोड एक्सीडेंट हो रहा है और इसमें करीब एक दर्जन लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं और दो दर्जन से अधिक गंभीर रुप से घायल हो चुके हैं लेकिन किसी को इस बात से कोई मतलब नही कि कैसे सड़क हादसे रोके जायें।
यह भी पढ़ें: महराजगंज में नही थम रहा सड़क हादसों में मौत का सिलसिला, आखिर क्यों नहीं जाग रहे अफसर?
नही किये जा रहे रोड सेफ्टी नियमों के पालन
हादसे रोकने के न तो मुकम्मल इतजाम किये जा रहे हैं और न ही रोड सेफ्टी नियमों का पालन हो रहा है।
यह भी पढ़ें |
Accident: कार-ऑटो की भीषण टक्कर में एक गंभीर घायल, फिर जमकर हुआ बवाल
क्यों नही निलंबित हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर और एआरटीओ
ट्रैफिक इंस्पेक्टर से लेकर एआरटीओ तक अवैध धनउगाही और ओवरलोडिंग के खेल में आम जनता की जान ले रहे हैं लेकिन इन हत्यारे अफसरों को जिले के बड़े अफसर क्यों अब तक निलंबित नहीं कर रहे हैं यह समझ से परे है।
जनता का कभी भी फूट सकता है गुस्सा
एक के बाद एक हादसों में हो रही मौतों के बाद जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज में तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो लोगों की मौत, दो घायल
धार्मिक यात्रा से लौट रहे थे मृतक
ताजा हादसा बीती रात का है। कोल्हुई थाना क्षेत्र के गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 24 के पिपरा पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रक और पिकअप के बीच जोरदार भिड़ंत से मौके पर 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि 8 गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों का गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। मरने वालों में 1 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। सभी किछौछा शरीफ से दर्शन कर लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बोलेरो की टक्कर से दो बाइक सवार की मौत एक गंभीर घायल, परिवार में कोहराम
मृतकों की शिनाख्त हो गयी है। जिला अस्पताल पर मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया।
यह भी पढ़ें: महराजगंज में टेंपो हादसे में मृतकों और घायलों के नाम डाइनामाइट न्यूज पर
मृतकों के नाम
1- तबिबुन निशा (55 वर्ष) w/o रुआबुल्लाह अंसारी, निवासी छितौना, थाना निचलौल
2- मो. हुसैन (26 वर्ष) s/o मो. इदरीश, निवासी कोल्हुई बाजार, थाना कोल्हुई
3- कुमारी शबीना (18 वर्ष) d/o इद्रीश, निवासी कोल्हुई बाजार, थाना कोल्हुई
4- नजरूंन निशा (50 वर्ष) w/o इद्रीश, निवासी कोल्हुई बाजार, थाना कोल्हुई
5- माजिदुन निशा (37 वर्ष) w/o मुर्तजा हुसैन, निवासी कोल्हुई बाजार, थाना कोल्हुई
बड़े हादसों पर एक नजर
महराजगंज पूरे सप्ताह भर में ऐसे ही दिल दहलाने वाले सड़क हादसे देखने-सुनने को सामने आये हैं। सोमवार को सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिसवा अमहवा गांव के पास हुए टेंपो हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे। बुधवार सुबह पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में बोकवा-मोहनापुर बाईपास पर कार हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गये। इसके बाद तीसरा हादसा नौतनवा थाना क्षेत्र में मुंडला गांव के पास हुआ, जिसमें एक जीप खड़े ट्रक से टकरा गया जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये। इसी सप्ताह सदर कोतवाली के रामपुरवां चौराहे पर गुरूवार को एक टेम्पू पलटने से आधा दर्जन लोग घायल हो गये। अब उक्त दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है।