

महराजगंज के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिसवा अमहवा गांव के पास टेंपो-ट्रक की भीषण भिंडंत में घायल सभी लोगों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पूरी खबर..
महराजगंज: सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिसवा अमहवा गांव के पास हुए दिल दहलाने वाले सड़क हादसे में घायल सभी लोगों को इलाज के लिये बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।
महराजगंज: ट्रक-टेम्पो की भीषण भिड़ंत में चार लोगों की मौत, 11 गंभीर घायल, मचा कोहराम
घायल लोगों में से अधिकतर लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। यह हादसा सोमवार दोपहर को महराजगंज-फरेंदा मुख्य मार्ग पर हुआ, जहां एक ओवर स्पीडिंग ट्रक ने सवारियों से भरे एक टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: टेंपो हादसे में मृतकों और घायलों के नाम डाइनामाइट न्यूज पर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक (संख्या-UP 53 EI 068) तेज रफतार से चल रहा था, जिस कारण वह ब्रेक नहीं मार सका और सामने से आ रहे टेपों (संख्या-UP 56 T 3452) को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि टेंपों के परखच्चे उड़ गये।
हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में अब भी कोहराम मचा हुआ है। घायलों के पहुंचने पर अस्पताल में भारी अफरा तफरी मची रही।
No related posts found.