Bihar News: राजद नेता की आक्समिक मौत की पूरी कहानी, जानिये आखिर क्या हुआ?

शुक्रवार की देर रात राष्ट्रीय जनता दल के नेता मिथिलेश यादव का निधन हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 February 2025, 6:37 PM IST
google-preferred

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के नेता मिथिलेश यादव की अचानक तबीयत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई। यादव की जब अचानक से तबीयत खराब होने लगी तो उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पटना अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। 

इस कारण हुई यादव का निधन 
डाइनामाइट न्यूज़ के संवादताओं के मुताबिक, देर रात अचनाक मिथिलेश यादव की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके चलते परिजन उन्हें मुजफ्फरपुर से पटना ले जा रहे थे।

यादव की हालत इतनी गंभीर हो गई थी, जिसके बाद रास्ते में उनको ब्रेन हेमरेज हो गया और उनकी मौत हो गई। उनके निधन पर अन्य राजनीति दल के नेतआों ने शोक व्यक्त किया। फिलहाल अभी राष्ट्रीय जनता दल का परिवार शोकाकुल है। 

निधन पर स्थानीय लोगों का बयान 
निधन पर स्थानीय लोगों का मानना है, मिथिलेश यादव काफी मिलनसार व सुलझे हुए इंसान थे। उनका संबंध सभी के साथ के साथ बेहतर था और जनता उन्हें काफी पसंद भी करती थी। यादव के निधन से सभी शौक है उन्हें दुख व्यक्त कर रहे हैं। यादव ने अपना जीवन एक सरल और आम लोगों के हिसाब से जिया है। 

कौन है मिथिलेश यादव 
राष्ट्रीय जनता दल के नेता मिथिलेश यादव मुजफ्फरपुर के पारु विधानसभा से तीन बार सदस्य रह चुके हैं। इसके अलावा वह राजद के कई वर्षों तक जिला अध्यक्ष भी रहे हैं। यादव पारु थाना क्षेत्र के लालू छपरा गांव के निवासी है। उनके नेतृत्व में पार्टी का संगठन मजबूती और विस्तार से हुआ था।