ICC Test Rankings: आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी छाया ऋषभ पंत का जलवा, बने टॉप रैंक वाले विकेटकीपर

डीएन ब्यूरो

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद अब आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी ऋषभ पंत का जादू छा गया है। आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन विकेटकीपर बन गए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म हो चुकी है। आज आईसीसी ने भारत-ऑस्ट्रेलिया ब्रिसबेन टेस्ट के बाद ताजा रैंकिंग जारी की है। 

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में 13वें स्थान पर पहुंच अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग में पहुंच गए हैं जबकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक स्थान फिसलकर चौथे नंबर पर आ गए हैं।

पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट की दूसरी पारी में 328 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 89 रन बनाए थे जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला और वह बल्लेबाजी रैंकिंग में 13वें स्थान पर आ गए। पंत अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग में पहुंच गए। पंत ने सीरीज में 274 रन बनाए। इसके साथ ही पंत दुनिया के नंबर वन विकेटकीपर भी बन गए हैं।

विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला था जिसके बाद वह अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट गए थे। अगले तीन टेस्ट में नहीं खेलने का नुकसान उन्हें उठाना पड़ा और वह तीसरे स्थान से खिसकर चौथे नंबर पर पहुंच गए। तीसरे स्थान पर उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन आ गए हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया था। न्यूजीलैंड के कप्तान बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ दूसरे नंबर पर हैं। 










संबंधित समाचार