

पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता अरुण जेटली ने शनिवार को एम्स में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड सितारों तक ने श्रद्धांजलि दी। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्ली: भाजपा के दिग्गज नेता और कई मंत्रालयों का जिम्मा संभाल चुके अरुण जेटली का आज निधन हो गया। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। नेता समेत तमाम दिग्गजों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
With the demise of Arun Jaitley Ji, I have lost a valued friend, whom I have had the honour of knowing for decades. His insight on issues and nuanced understanding of matters had very few parallels. He lived well, leaving us all with innumerable happy memories. We will miss him!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक प्रकट करते हुए लिखा कि मैने एक अच्छा दोस्त खो दिया। जिसे मैं वर्षों से जानता था। हम उन्हें याद रखेंगे।
खुशमिजाज व्यक्तित्व वाले जेटली जी से मिलना और उनसे विचार विमर्श करना सभी के लिए एक सुखद अनुभव होता था।
आज उनके जाने से देश की राजनीति और भारतीय जनता पार्टी में एक ऐसी रिक्तता आयी है जिसकी भरपाई होना जल्दी संभव नहीं है।
— Amit Shah (@AmitShah) August 24, 2019
गृहमंत्री अमित शाह ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए लिखा कि खुशमिजाज व्यक्तित्व वाले जेटली जी से मिलना और उनसे विचार विमर्श करना सभी के लिए एक सुखद अनुभव होता था। आज उनके जाने से देश की राजनीति और भारतीय जनता पार्टी में एक ऐसी रिक्तता आयी है जिसकी भरपाई होना जल्दी संभव नहीं है।
देश के प्रख्यात विधिवेत्ता एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री श्री @arunjaitley जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं।
जेटली जी छात्र जीवन में ही भाजपा से जुड़े, आपातकाल के ख़िलाफ़ आवाज मुखर की एवं आजीवन सकारात्मक राजनीति के साथ माँ भारती की सेवा करते रहे।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 24, 2019
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करहे हुए लिखा कि उनकी निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। वह छात्र जीवन से ही भाजपा से जुड़े रहे और आपातकाल के खिलाफ आवाज उठाने वाले थे। वह जीवन के आखिरी दिनों तक मां भारती की सेवा करते रहे।
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन का समाचार बेहद दुःखद है।
मेरा उनका सदैव करीबी संबंध रहा,उनका निधन राजनैतिक क्षेत्र की एक अपूर्णिय क्षति है,परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ
ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।#ArunJaitley pic.twitter.com/fdFAUEX9qA— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 24, 2019
कांग्रेस नेता वह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण जेटली जी के असामयिक निधन से मन व्यथित है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।#ArunJaitley
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 24, 2019
We are deeply saddened to hear the passing of Shri Arun Jaitley. Our condolences to his family. Our thoughts and prayers are with them in this time of grief. pic.twitter.com/7Tk5pf9edw
— Congress (@INCIndia) August 24, 2019
वहीं कांग्रेस पार्टी ने शोक जताते हुए ट्वीट किया कि अरुण जेटली के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख पहुंचा। उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदना। दुःख के इस समय में हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं।
Deeply saddened by the passing away of Shri #ArunJaitley ji... deepest condolences to the family & loved ones. ?? pic.twitter.com/hhxcbj9C03
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 24, 2019
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने उनके निधन पर दुख प्रकट किया है। रितेश देशमुख ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
Saddened to learn the news of Arun Jaitley ji’s passing away. He was a very kind soul.
Rest in Peace.? #ArunJaitley— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) August 24, 2019
पाकिस्तान मूल के सिंगर अदनान सामी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा कि वह बेहद ही भावुक हृदय के थे। वहीं गुलपनाग ने लिखा शोक संवेदना प्रकट करते हुए लिखा कि राष्ट्र के लिए यह एक बड़ी हानि है।
Saddened to hear about #ArunJaitley .
Always looked up to him for his eloquence. And the manner in which he articulated his point of view and his mastery of all things legal.
A loss for the country. May the Almighty give his family strength to bear this untimely loss ?— Gul Panag (@GulPanag) August 24, 2019
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा,''बेहद दुखद समाचार। सहज विश्वास नहीं हो रहा कि श्री अरुण जेटलीजी अब हमारे बीच नहीं रहे। कानून और वित्तीय मामलों में उनका अध्ययन काफी गहरा था। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवार को ये अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे! ॐ शांति।
Extremely saddened at the passing away of Arun Jaitley Ji, after a battle bravely borne. An outstanding Parliamentarian & a brilliant lawyer, appreciated across parties. His contribution to Indian polity will be remembered. My condolences to his wife, children, friends & admirers
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 24, 2019
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अरुण जेटली के निधन पर अपना दुख जाहिर किया। उन्होंने लिखा अरुण जेटली जी के निधन पर अत्यंत दु ख हुआ, उन्होंने बीमारी से एक युद्ध लड़ा।वह एक उत्कृष्ट सांसद और एक शानदार वकील थे जिनका सभी राजनीतिक पक्षों ने सराहना की।