इटावा: गाय बचाने के लिये गंवाई जान, मदद के लिये सामने आईं विधायक सावित्री कठेरिया
गाय बचाने के लिये कुएं में उतरकर जान गंवाने वाले ग्रामीण के बच्चों के सिर से मां-बाप का साया हमेशा के लिये उठ गया है। इस मुश्किल घड़ी में भाजपा विधायक सावित्री कठेरिया सामने आईं और मासूमों समेत मृतक के बच्चों को हर मदद देने का आश्वासन दिया है। पूरी खबर..