महराजगंज: यूपी सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर जतायी गहरी शोक संवेदना

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 October 2022, 1:19 PM IST
google-preferred

महराजगंज: समाजवादी पार्टी के संस्थापक, संरक्षक और उत्तर प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के निधन पर यूपी सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मुलायम सिंह यादव के निधन को भारतीय राजनीति और लोकतंत्र की अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि नेताजी के जाने से जो रिक्ती पैदा हुई, उसे भरना असंभव है।

यह भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav:15 साल पुराना मुलायम सिंह यादव का जबरदस्त इंटरव्यू, क्यों कहा जाता था धरतीपुत्र और नेताजी 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी के निधन से पूरा देश स्तब्ध और दुखी है। उन्होंने हमेशा गरीबों, दलितों, पिछड़ों, किसानों, वंचितों की आवाज उठायी और हमेशा गरीबी व अमीरी के बीच की खाई को पाटने की कोशिश की।

317, सिसवा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे यूपी के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि मुलायम सिंह यादव जी इस युग के महान नेता थे। उनका नाम आजादी के बाद से देश के गिने चुने नेताओं में शुमार होता है। 

यह भी पढ़ें: जानिये मुलायम सिंह यादव का शिक्षक से सियासत के शिखर पुरुष बनने का रोचक सफर

उन्होंने कहा कि नेताजी के अंदर अमीर और गरीब के बीच की खाई को लेकर एक अलग दर्द था। समाज में फैली जातीय संकीर्णता कैसे पाटी जाये, इसको लेकर उनका दर्द था। उन्होंने दलितों, वंचितों पिछड़ों समेत समाज के हर दबे-कुचले वर्ग के लोगों के लिये कार्य किये। पिछड़ों को आरक्षण दिलाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने अपने कार्यकाल में तमाम ऐसी योजनाएं चलाई, जिससे गरीबों का उत्थान हुआ। 

यह भी पढ़ें: जानिये मुलायम सिंह यादव का शिक्षक से सियासत के शिखर पुरुष बनने का रोचक सफर

श्री टिबड़ेवाल ने कहा कि मुलायम सिंह यादव पिछड़े गांव सैफई में एक गरीब परिवार में जन्में, उनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं थी और इसके बावजूद भी वे जिस तरह से लगातार आगे बढ़े, वह सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव अपनी किशोरावस्था से ही देश और समाज की सेवा में जुट गये।

यह भी पढ़ें: दस साल पुराना मुलायम सिंह यादव का यादगार वीडियो: अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिये देखिये किस कदर बहाया था पसीना

श्री टिबड़ेवाल ने कहा कि मुलायम सिंह के निधन से राजनीति और समाज में जो खालीपन आयी है, उसे भरा जाना असंभव है। 

Published : 
  • 10 October 2022, 1:19 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement