Rinku Singh और सपा सांसद Priya Saroj की हो रही है शादी? देखिए क्या है सच्चाई

स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह सांसद प्रिया सरोज के साथ शादी करने वाले हैं या नहीं। सोशल मीडिया पर फैली अफवाह के पीछे क्या है सच्चाई? पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 January 2025, 1:32 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: क्रिकेट टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अलीगढ़ के रिंकू सिंह की मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज से सगाई की बातें सामने आ रही हैं लेकिन दोनों के ही परिवार न तो इस बात को स्वीकार कर रहे हैं और न ही इनकार। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, खबर है कि दिवाली के समय जब रिंकू सिंह का बंगला तैयार हो रहा था तब प्रिया सरोज वहां पहुंचीं थीं और वहां के इंटीरियर में कुछ बदलाव भी किया था। कहा जा रहा है कि रिंकू सिंह के परिजनों ने प्रिया सरोज से शादी को लेकर इच्छा जताई थी।

कौन हैं सांसद प्रिया सरोज?

 बता दें कि सांसद प्रिया सरोज मछलीशहर के पूर्व सांसद व वर्तमान में केराकत के सपा विधायक तूफानी सरोज की बेटी हैं। प्रिया सरोज नोएडा से एलएलबी की डिग्री हासिल की है और सुप्रीम कोर्ट में वकालत भी करती हैं।

लगभग 26 साल की प्रिया सरोज वाराणसी के पिंडरा तहसील के करखियांव गांव की मूल निवासी हैं।  उन्होंने नोएडा से एलएलबी की डिग्री हासिल की है। साथ ही वे सुप्रीम कोर्ट में वकालत भी करती हैं। 

प्रिया सरोज ने 18 साल की उम्र को क्रॉस करते ही सपा की सक्रिय सदस्यता ले ली थी, इसके साथ ही वे पार्टी के अलग अलग कार्यक्रमों में भी सक्रिय भागीदारी निभाती रही हैं। प्रिया काफी पहले से अपने पिता विधायक तूफानी सरोज के साथ क्षेत्र की राजनीतिक सक्रियता में अहम भूमिका निभाती रहीं। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के सांसद रहे बीपी सरोज को हराकर जीत दर्ज की हैं। 

एक पारी से बदली रिंकू सिंह की जिंदगी

2023 में रिंकू सिंह की जिंदगी उस समय बदल गई, जब उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मुकाबले में पांच छक्के जड़ दिए औप अपनी टीम को जीत दिलाई। इस मैच में उन्होंने सिर्फ 21 गेंदों पर 48 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के और एक चौका शामिल था। इस बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद वह आईपीएल इतिहास में एक ओवर में पांच छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए थे। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: