Corona Update in Delhi: पढ़िए दिल्ली में लॉकडाउन के सवाल पर क्या क्या बोले सीएम केजरीवाल

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे हालात राज्य सरकारों को फिर से कड़ी पाबंदी लगा रहे हैं। ऐसे में अब दिल्ली में लॉकडाउन लगेगा या नहीं ये एक बड़ा सवाल है। जानिए इस बारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः कोरोना के चलते बिगड़ते हालात के बीच शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में जायज़ा लेने पहुंचे। जहां उन्होंने दिल्ली में लॉकडाउन के सवालों पर जवाब दिया है।

यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर, दिल्ली के सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल और क्लासेज बंद 

अस्पताल का जायजा लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि- कुछ दिनों से पूरे देश में कोरोना के केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और दिल्ली में भी उसी तेजी से कोरोना के केस में बढ़ोतरी देखने को मिली है। एक तरफ हम लोगों को वैक्सीनेशन तेज करने की जरूरत है और दूसरी ओर संक्रमण को फैलने से बचाने की जरूरत है। लेकिन हॉस्पिटल मैनेजमेंट को भी दुरुस्त करने की जरूरत है। केजरीवाल ने कहा की दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा, लेकिन कुछ सख्त पाबंदियां जरूर लगाई जाएंगी।

यह भी पढें: लॉकडाउन के भय से मजदूरों का फिर पलायन, मुंबई से यूपी आने वाली ट्रेनें खचाखच

बता दें कि 24 घंटों में आने वाले नए मामलों की संख्या आज भी सवा लाख से अधिक है। इसके अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में COVID-19 के 1,45,384 नए मामले आए और 794  संक्रमितों की मौत हो गई। केजरीवाल से जब राजधानी में वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास सात से दस दिन के लिए वैक्सीन के पर्याप्त डोज हैं।










संबंधित समाचार