News Headlines Of The Day: पढ़िये देश-दुनिया की दिन भर की खास खबरों का ये विशेष बुलेटिन, जानिये आज के मुख्य समाचार

देश और दुनिया में दिन भर में कई घटनाएं होती रहती है। हर पल कुछ न घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है देश और दुनिया की दिन भर की खबरों बेहद छोटा और आसान बुलेटिन। पढ़िये दिन भर की खबरें

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 February 2023, 7:27 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश और दुनिया में दिन भर में कई घटनाएं होती रहती है। हर पल कुछ न घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है देश और दुनिया की दिन भर की खबरों बेहद छोटा और आसान बुलेटिन।

मंगलवार शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

1.    यूपीआई भारत की सबसे पसंदीदा भुगतान प्रणाली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) को भारत की सबसे पसंदीदा भुगतान प्रणाली बताया और कहा कि यह जल्द ही नकद लेनदेन को पीछे छोड़ देगी।

2.    संसद भवन में शिवसेना कार्यालय शिंदे गुट को 
लोकसभा सचिवालय ने संसद भवन स्थित शिवसेना कार्यालय एकनाथ शिंदे नीत धड़े को आवंटित किया है। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने शिंदे गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता प्रदान कर दी थी।

3.    कठपुतली एजेंसियों का डर  दिखाकर देश की आवाज को दबाया नहीं जा सकता: कांग्रेस
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि कठपुतली एजेंसियों का डर दिखाकर देश की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।

4.    तमिलनाडु में आरएसएस के मार्च को अनुमति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
तमिलनाडु सरकार ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) को पुनर्निर्धारित तारीखों पर राज्य में ‘मार्च’ निकालने की अनुमति देने संबंधी मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया है।

5.    नगा शांति वार्ता जारी है
तुएनसांग, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि नगा शांति वार्ता जारी है और उम्मीद है कि नगालैंड में स्थायी शांति कायम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल रंग लाएगी।

6.    गायक सोनू निगम को धक्का देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
मुंबई में एक संगीत कार्यक्रम में ‘सेल्फी’ लेने के दौरान मशहूर गायक सोनू निगम और उनके दो सहकर्मियों को धक्का देने के आरोप में एक विधायक के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

7.    संजय राउत ने मुख्यमंत्री के बेटे से ‘धमकी’ मिलने का आरोप लगाया; शिंदे गुट ने घटिया हथकंडा बताया
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने मंगलवार को पुलिस को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे से जान को खतरा होने का आरोप लगाया जबकि शिंदे खेमे के एक विधायक ने इसे ‘‘घटिया हथकंडा’’ बताया।

8.    कोश्यारी ने मुझे एमवीए नेताओं के धमकी भरे पत्र के बारे में बताया था: फडणवीस
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें बताया था कि महाविकास आघाड़ी (एमवीए) के नेताओं ने विधानपरिषद में सदस्यों को मनोनीत करने को लेकर उन्हें (पूर्व राज्यपाल को) धमकी भरा एक पत्र लिखा था।

9.    राष्ट्र के नाम संबोधन में पश्चिमी देशों पर भड़के पुतिन, यूक्रेन पर हमले का बचाव किया
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पश्चिमी देशों पर संघर्ष को भड़काने का आरोप लगाया और पड़ोसी देश यूक्रेन पर हमले का बचाव किया।

10.    मुंबई हमले के गुनहगार अब भी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं
प्रसिद्ध गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने कहा है कि 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के गुनहगार नॉर्वे या मिस्र से नहीं आये थे, बल्कि पाकिस्तान में अब भी खुलेआम घूम रहे हैं और जब भारत 2008 की इस भयावह घटना की बात करता है, तो पाकिस्तानियों को बुरा नहीं मानना चाहिए।

11.    विकिपीडिया का आरोप, 'साक पपिट' ने अडाणी के बारे में अतिशयोक्ति भरी, झूठी बातें लिखीं
मुक्त इंटरनेट पर आधारित विश्वकोष विकिपीडिया ने आरोप लगाया है कि एक दशक से अधिक समय से ‘साक पपिट’ ने दिग्गज कारोबारी गौतम अडाणी, उनके परिवार और कारोबार के बारे में अतिशयोक्ति भरी और झूठी बातें लिखी हैं।

12.    कोहनी की चोट के कारण वार्नर भारत के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट से बाहर
खराब फॉर्म से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर कोहनी में फ्रेक्चर के कारण मंगलवार को बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गये जिससे मेहमान टीम को झटका लगा।

13.    टेनिस बहुत महत्वपूर्ण लेकिन मेरे जीवन में सब कुछ नहीं: सानिया
दुबई, टेनिस सानिया मिर्जा के जीवन का अहम पहलू है और रहेगा लेकिन इस दिग्गज खिलाड़ी का कहना है कि खेल को ही सब कुछ नहीं मानने से उन्हें हर बार कोर्ट पर कदम रखते हुए आक्रामक खेल दिखाने की आजादी मिली।

14.    यूक्रेन पर रूस के हमले का एक वर्ष 
युद्ध के दौरान जान और माल का नुकसान तो होता ही है, लेकिन उससे परे युद्ध विश्व की तस्वीर बदलने का काम भी करते हैं। युद्ध कुलों, संस्कृतियों और नेताओं के साथ साथ समाजों और राज्यों के समग्र भाग्य को बदल देते हैं।