Dhanbad: चूहों का बसेरा बना PMCH, कुतरा ICU में भर्ती कैंसर मरीज के निजी अंगो को

अस्पताल वो जगह है जहां पर लोग अपना इलाज करवाने जाते हैं, अगर वो भी सुरक्षित नहीं होगी तो आखिर लोग जाएंगे कहां। ये एक सवाल है जिसका जवाब सरकार और प्रशासन को देना चाहिए। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां अस्पताल में कैंसर के मरीज के निजी अंगो को चूहों ने कुतर लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 July 2019, 3:24 PM IST
google-preferred

धनबाद: जिले के कुछ अस्पतालों का हाल इतना ज्यादा बुरा है कि यहां किसी मरीज को आने से पहले भी कई बार सोचना पड़ेगा। यहां के अस्पतालों में प्रबंधन के बजाय चूहों, कॉकरोच और छिपकलियों का बसेरा है। ऐसा ही एक अस्पताल है पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (PMCH)। जहां ICU में भी मरीज सुरक्षित नहीं है। यहां बेहोश मरीजों पर चूहे हमला कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: Love and Crime: यूपी के लड़के ने असम की लड़की से पहले की शादी फिर बिहार में दे दिया चलती ट्रेन से धक्का!

PMCH में आइसीयू में भर्ती कैंसर के मरीज शमीम मल्लिक के अंगों को चूहों ने कुतर दिया है। झरिया के शमशेर नगर निवासी मो. शमीम मल्लिक के निजी अंग और पैर को चार जगहों पर कुतर दिया है। जब उनके परिवार वालों को इस बारे में पता चला तो उन्होनें अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया। 

यह भी पढ़ें: रोमांटिक अंदाज में दिखे खेसारी लाल और मोनालिसा, सादगी भरे अंदाज में किया अपने प्यार का इजहार

इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन से भी की गई है। वहीं इस बारे में जब डॉ एचके सिंह, अधीक्षक, धनबाद से बात की गई है तो उन्होनें कहा कि उन्हें इस बारे में सूचना मिली है और रिपोर्ट आने के बाद ही मामले के बारे में और जानकारी दी जाएगी। 

Published :