

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा आज रायबरेली में पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायबरेली जिले का पथ संचलन एवं एकत्रीकरण कार्यक्रम में हजारों स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।
पथ संचलन में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह समेत कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि इस आयोजन का हिस्सा बनकर राष्ट्रसेवा के इस सतत संकल्प को सशक्त करने की प्रेरणा मिली।
दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में स्वयंसेवकों की अनुशासित वेशभूषा, सधे हुए कदम और राष्ट्र के प्रति समर्पण का दृश्य अत्यंत प्रेरणादायी रहा।
राजकीय इंटर कालेज मैदान में प्रारंभ हुआ पथ संचलन कार्यक्रम अपने तय मार्ग राजकीय इंटर कालेज मैदान से बस स्टेशन चौराहा से जोसियाना पुल से खालीसहाट से किला बाजार चौकी होते हुए श्रीराम चौक (कहारों का अड्डा),लालचन्द्र स्वर्णकार तिराहा से कैपरगंज व घंटाघर चौराहे से सुपर मार्केट होते हुए हाथीपार्क (अम्बेडकर तिराहा) से राना बेनीमाधव चिकित्सालय से राजकीय इंटर कालेज मैदान में समाप्त हुआ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सूर्यप्रकास सेवा निवृत जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने की। उन्होंने कहा कि संघ समाज में अपने द्वारा किये गए सेवा कार्यो एवं राष्ट्रीयता के लिए ही पहचाना जाता है। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता तौर पर राहुल विभाग प्रचारक रायबरेली ने कहा कि संघ की यात्रा तमाम चुनौतियों और झंझावातों से भरी रही है। लेकिन संघ ने हमेशा अपने मूल्यों और लक्ष्यों को कायम रखा। अब 100वें वर्ष की यात्रा में संघ अपने 'पंच-परिवर्तन' के लक्ष्यों के साथ समाज को नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
नागपुर में डा. हेडगेवार के घर “सुक्रवारी” से प्रारंभ हुआ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अपने 99 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पूरी कर विजयादशमी के अवसर पर 100वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। यह संगठन जिसने भारतीय समाज में स्वतंत्रता, समरसता और चेतना जागरण का बीड़ा उठाया, अब अपने ‘पंच-परिवर्तन’ के लक्ष्यों के साथ समाज को नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस कार्यक्रम में अमित विभाग शारीरिक प्रमुख, बृजेश जिलाप्रचारक, जेडी द्विवेदी जिला संघचालक, डीबी सिंह जिला सह संघचालक, अमित जिलाकार्यवाह, राहुल जिला संपर्क प्रमुख, धनंजय जिला प्रचार प्रमुख, कृपाशंकर, अजय, दिनेश, रविन्द्र, अनुज नगर प्रचारक एवं अन्य स्वयंसेवक सम्मिलित रहे I