

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए SIR प्रक्रिया के बाद फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें 7.24 करोड़ से अधिक मतदाता शामिल हैं। चुनाव आयोग 6 अक्टूबर के बाद चुनाव तिथियों का ऐलान कर सकता है। चुनाव अक्टूबर या नवंबर में तीन चरणों में होने की संभावना है।
बिहार में SIR के बाद फाइनल वोटर लिस्ट जारी
Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची (Final Voter List) जारी कर दी है। यह सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर प्रकाशित की गई है। आगामी चुनाव इसी फाइनल लिस्ट के आधार पर कराए जाएंगे।
चुनाव आयोग के अनुसार, प्रकाशित मतदाता सूची में बिहार के 7.24 करोड़ से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं। SIR प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में मतदाताओं ने फॉर्म भरकर नाम जुड़वाए। 16,58,886 पात्र नागरिकों ने फॉर्म-6 भरकर नाम दर्ज कराया, जबकि 36,475 लोगों ने नए नाम जोड़ने और 2,17,049 मतदाताओं ने नाम हटाने के लिए आवेदन किया।
Bijnor News: घर के बाहर खेल रही थी 6 साल की मासूम और फिर.. थाने तक पहुंची बात
SIR के तहत फाइनल वोटर लिस्ट से मृतक, स्थानांतरित और दोहरी प्रविष्टियों वाले नामों को हटाया गया है। साथ ही, करीब तीन लाख मतदाताओं को दस्तावेज अधूरे रहने के कारण नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस प्रकार फाइनल लिस्ट को अधिक सटीक और अद्यतन बनाया गया है।
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि फाइनल वोटर लिस्ट जारी होने के बाद अब आयोग बिहार में चुनावी तैयारियों का आकलन करेगा। इसके लिए 4 और 5 अक्टूबर को निर्वाचन आयोग की टीम पटना दौरे पर आएगी। इसके बाद कभी भी, 6 अक्टूबर के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।
Ayodhya: हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रसाद में मिलावट का खुलासा, फूड सेफ्टी विभाग की रिपोर्ट से मचा हड़कंप
संभावना जताई जा रही है कि चुनाव दिवाली और छठ महापर्व के बाद, अक्टूबर के अंतिम सप्ताह या नवंबर के पहले सप्ताह में होंगे। बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है।
इससे पहले मतदान और मतगणना की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। पिछली बार की तरह इस बार भी तीन चरणों में मतदान की संभावना है। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के साथ ही चुनावी माहौल धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगा है।