Ranker SI Exam: रैंकर एसआई एग्जाम की हाई लेवल जांच की मांग, तहसील का घेराव

उत्तराखंड पुलिस विभाग में विभागीय उप निरीक्षक परीक्षा (रैंकर एसआई परीक्षा) 2014-15 में हुई भारी अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने के लिए जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने तहसील का घेराव कर उप जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 January 2023, 5:16 PM IST
google-preferred

देहरादून/विकासनगर: उत्तराखंड पुलिस विभाग में विभागीय उप निरीक्षक परीक्षा (रैंकर एसआई परीक्षा) 2014-15 में हुई भारी अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने के लिए जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने तहसील का घेराव कर उप जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।

तहसील घेराव के दौरान, मोर्चा के अध्यक्ष और जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि उक्त रैंकर परीक्षा में लगभग 300 परीक्षार्थियों का परिणाम वर्ष 2016 में चयन समिति की सिफारिश पर घोषित किया गया, जिसमें लिखित परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से कराई गई। उक्त रैंकर परीक्षा, उसी जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा संपन्न कराई गई, जिसने उप निरीक्षक (सीधी भर्ती) परीक्षा संपन्न कराई थी। जिसमें बहुत बड़ा लेन-देन हुआ था।

उन्होंने आशंक व्यक्त की कि उक्त लिखित परीक्षा में कई सेटिंगबाज अभ्यर्थियों और जालसाजों ने ओएमआर शीट में बामुश्किल 30-40 प्रश्न हल किए तथा शीट कोरी छोड़ कर आ गए, जिसको बाद में ओएमआर शीट में सेटिंग-गेटिंग के आधार पर भरा गया। जिसके फलस्वरूप नाकारा व जालसाज अत्याधिक अंक अर्जित करने में सफल हो पाए। (वार्ता)