Ram Mandir: योगी सरकार की एक और पहल, तीर्थ नगरी अयोध्या के लिए नाेएडा से रोजाना जाएगी बस, सेवा शुरू

डीएन ब्यूरो

गौतमबुद्ध नगर के नोएडा से तीर्थ नगरी अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू की गई है। मोरना डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने यह जानकारी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अयोध्या के लिए नाेएडा से रोजाना जाएगी बस
अयोध्या के लिए नाेएडा से रोजाना जाएगी बस


नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के नोएडा से तीर्थ नगरी अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू की गई है। मोरना डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने यह जानकारी दी।

सिंह ने कहा कि नोएडा के मोरना स्थित उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम के डिपो से अयोध्या नगरी के लिए बृहस्पतिवार से बस सेवा की शुरुआत की जा रही है।

यह भी पढ़ें: नोएडा को मिला वाटर डाइजेस्ट वर्ल्ड वॉटर अवार्ड

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि रोजाना एक बस अयोध्या के लिए यहां से रवाना होगी। सिंह ने बताया कि बस सुबह नौ बजे से चलेगी। उन्होंने कहा कि डीपो में अयोध्या नगरी जाने के लिए पर्याप्त संख्या में बस उपलब्ध हैं, लेकिन यात्री ज्यादा नहीं होने के कारण शुरुआत में केवल एक बस का परिचालन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या पहुंचे अरुणाचल CM, मंत्रियों संग किये रामलला के दर्शन 

उन्होंने बताया कि यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।










संबंधित समाचार