Rajasthan Weather Update: बदल गया राजस्थान का मौसम, कहीं हल्की तो कहीं मेघगर्जन के साथ तेज बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर में रविवार को एक ही दिन में 22 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई जो दस साल में सबसे अधिक है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर में रविवार को एक ही दिन में 22 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई जो दस साल में सबसे अधिक है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश हुई। इस दौरान पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक 35 मिलीमीटर बारिश धौलपुर में और पश्चिमी राजस्थान के बिलाड़ा, जोधपुर में 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें: पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों में हुई झमाझम बारिश
यह भी पढ़ें |
राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश, आगामी दिनों में मौसम के शुष्क रहने के आसार
इस दौरान राजधानी जयपुर में 22.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो पिछले 10 साल में फरवरी में किसी एक दिन में दर्ज की गई सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है।
यह भी पढ़ें: पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी, निचले इलाकों में बारिश ने बढ़ाई ठंड
इसके अनुसार सोमवार से राज्य में मेघ गर्जन और बारिश की गतिविधियों में कमी होगी। हालांकि, कोटा संभाग में सोमवार को भी आंशिक बादल छाए रहने और केवल बूंदाबांदी होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में अगले पाच-छह दिन मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहेगा।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: इस राज्य के कई इलाकों में आंधी के साथ बारिश की आंशका, जानें मौसम का ताजा हाल
मौसम में आये बदलाव के कारण अगले दो तीन दिन में न्यूनतम तापमान में दो-चार डिग्री गिरावट होने और उत्तरी भागों में कहीं-कहीं घना कोहरा होने की संभावना है।