

अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय एमडीएसयू के कॉलेज के स्टूडेन्ट्स बिना शुल्क के परीक्षा नहीं दे पाएंगे। डाइनामाइट की रिपोर्ट में जानिए
नई दिल्ली: महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कॉलेज के स्टूडेन्ट्स आवेदन की आज आखिरी तारीख है। कॉलेज के स्टूडेन्ट्स बिना शुल्क के परीक्षा के मुख्य परीक्षा के लिए बीएड, बीएड-एचआई, बीएड- एमआर (ऑल) आरआईई एवं अन्य तथा एमएड (ऑल) आरआईई एवं अन्य के पार्ट प्रथम व द्वितीय के विद्यार्थी बिना विलम्ब शुल्क आज यानि 11 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन की आखिरी तारीख
आवेदन की आज लास्ट डेट है। बिना फीस भरे विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे सकेंगे। इसलिए आज सभी विद्यार्थी बिना शुल्क आज यानि 11 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: 5 बाइक सवार अफीम तस्करों की गिरफ्तारी, अफीम के साथ-साथ कई और सामान भी बरामद।
कैसे करना है आवेदन
सभी विद्यार्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व नेटबैंकिंग के जरिए घर बैठे ही कर सकते हैं। विद्यार्थी ई मित्र कियोस्क के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।