Rajasthan: जानिए राजस्थान में कब से बच्चे करेंगे स्कूलों में सूर्य नमस्कार

राजस्थान के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में 15 फरवरी को सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया जाएगा, जिसकी तैयारी इसी सप्ताह शुरू हो जाएगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 February 2024, 6:24 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में 15 फरवरी को सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया जाएगा, जिसकी तैयारी इसी सप्ताह शुरू हो जाएगी।

आधिकारिक बयान के अनुसार सूर्य सप्तमी (15 फरवरी) पर विद्यार्थियों द्वारा एक ही समय अवधि में सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया जाएगा। यह गतिविधि 15 फरवरी को सभी स्कूलों में प्रार्थना सभा के बाद पूर्वाह्न 10.30 बजे से 10.45 बजे की अवधि में एक साथ की जाएगी, इसके तहत पांच बार सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: भजन लाल सरकार ने पूर्व की गहलोत सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, 5 साल के फैसलों की जांच के लिए कमेटी गठित

बयान के अनुसार सभी स्कूलों में छात्र एवं छात्राओं के अलग-अलग समूहों में इस गतिविधि का आयोजन होगा, प्रशिक्षित व्यक्तियों द्वारा शनिवार से विद्यालयों में इसकी तैयारी शुरू की जाएगी। सामूहिक आयोजन के दिन 15 फरवरी को प्रदेशभर में अधिकारियों द्वारा स्कूलों में इस गतिविधि का निरीक्षण भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 17 IAS अधिकारियों के तबादले

स्कूल शिक्षा विभाग की इस विशेष पहल के बारे में शुक्रवार को राज्य स्तरीय वीडियो कांफ्रेंस हुई, जिसमें राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त अविचल चतुर्वेदी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप इस कार्यक्रम के सफल एवं व्यवस्थित आयोजन के लिए सभी स्तरों पर बेहतर नियोजन और समन्वय से काम किया जाए। उन्होंने कहा कि आयोजन में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ ही जिला प्रशासन, जिला परिषद और अन्य संबंधित विभागों से सम्पर्क कर इस गतिविधि के बारे में जानकारी साझा करें।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने कहा कि आजकल बच्चे शारीरिक गतिविधियों में कम रूचि लेते है, ऐसे में इस गतिविधि के माध्यम से उनको इसके लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।