राजस्थान में कांग्रेस को मिल रही जीत पर बोले अशोक गहलोत- राहुल करेंगे तय.. कौन बनेगा CM
राजस्थान में जारी मतगणना के बीच BJP को पीछे छोड़ सरकार बनाने की ओर अग्रसर कांग्रेस को लेकर पार्टी के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है। गहलोत ने कहा है कि यह राहुल गांधी तय करेंगे कि राजस्थान में कौन सीएम बनेगा। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
नई दिल्लीः राजस्थान में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी से चुनावी मतगणना में आगे निकलने पर सूबे में सरकार गठन की तरफ जा रही कांग्रेस में अब मुख्यमंत्री को लेकर तानातानी शुरू हो गई है। मतगणना के रुझानों के बीच प्रदेश में विधानसभा की कुल 199 सीटों में से कांग्रेस को 101 सीटें मिलती दिख रही है जबकि बीजेपी इस मतगणना में काफी पीछे छूट गई है पार्टी को 74 सीटें मिली है वहीं अन्य के खाते में 24 सीटें जा रही है।
यह भी पढ़ेंः सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतगणना में BJP की हो रही हार पर कसा तंज.. दिया बड़ा बयान
Ashok Gehlot, Congress: Party President will decide on who will be the Chief Minister #RajasthanElections2018 pic.twitter.com/UDPx7W79v7
— ANI (@ANI) December 11, 2018
यह भी पढ़ें |
राजस्थान में सचिन पायलट को CM बनाने के लिए खून से हो रहा तिलक.. पगलाये समर्थक
इससे अब कांग्रेसियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। ढोल-नगाड़ों के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता एक दूसरे को लड्डू खिलाते हुए दिख रहे हैं कार्यकर्ता उत्साहित होकर बम-पटाखे फोड़कर जश्न मना रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः मायावती ने जीतने वाले विधायकों को दिल्ली बुलाया.. बीजेपी को समर्थन नहीं देगी बसपा
इसी बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है। राजस्थान में सीएम कौन बनेगा इस पर पूछने पर उनका कहना है कि यह पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी तय करेंगे कि प्रदेश में मुख्यमंत्री किसे चुना जाएगा। गहलोत ने कहा कि जनता ने जो प्यार दिया उसके लिए धन्यवाद। कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है, ये अब तय है।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान में कांग्रेस की सरकार, CM के लिए पायलट-गहलोत सर्मथक आमने-सामने..नारेबाजी
यह भी पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम: रुझानों में कांग्रेस को बहुमत.. पटाखे फूटने शुरू
Ashok Gehlot, Congress on #RajasthanElections results: Congress has won the mandate. No.s can go up & down but public's mandate is in the favour of Congress. We will get clear majority, still we would want independent candidates & parties other than BJP to support us if they want pic.twitter.com/BOuqebSkJk
— ANI (@ANI) December 11, 2018
कांग्रेस ने राजस्थान में बिना सीएम के चेहरे के चुनाव लड़ा था। अब मुख्यमंत्री की दौड़ में शुरू से ही अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट दोनों में से ये कयास बढ़ गई है कि इन दोनों में किसे सीएम पद के लिये चुना जाएगा। इसे लेकर न तो अशोक गहलोत और न ही सचिन पायलट, कोई भी खुलेतौर पर बोलने को तैयार नहीं है।