Rajasthan: भीलवाड़ा में देखने को मिलेगा शूरवीरों का पराक्रम, देशभक्त्ति से सरोबार होगा हर कोई

राजस्थान के भीलवाड़ा में नगर परिषद सभी चौराहौं को विजय स्मारक से अलंकृत करेगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 July 2024, 1:35 PM IST
google-preferred

भीलवाड़ा: आम जनता में देशभक्ति का जज्बा जगाने और शूरवीरों की गाथा बताने के लिए  भीलवाड़ा नगर परिषद शीघ्र ही शहर के विशाल चौराहों पर भारत पाकिस्तान युद्ध में पाक से जीते टेंक को लगायेगी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक ने बताया कि भीलवाड़ा में आया भारतीय सेना का शौर्य चौराहों पर स्थापित किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार 1971 में भारत के साथ पाकिस्तान की हुई करारी हार में युद्ध की कई सारी निशानियां देश के अलग-अलग शहरों में मौजूद हैं। उस समय युद्ध में पाकिस्तान से जीते युद्ध के टैंक भी भारत के कई शहरों में मौजूद है। वर्ष 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए वॉर में पाकिस्तान आर्मी का टैंक अजमेर में भी विजय स्मारक के रुप में भारत की विजय गाथा का बखान कर रहा है।

Published : 
  • 3 July 2024, 1:35 PM IST

Advertisement
Advertisement