राजस्थान: चाय पीते ही बेहोश होने लगे एक के बाद एक 14 लोग

राजस्थान में अलवर जिले के भिवाडी थाना क्षेत्र में सोमवार की रात चाय पीने के बाद कुछ महिलाओं समेत 14 लोग बेहोश हो गए जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Updated : 15 October 2019, 4:30 PM IST
google-preferred

जयपुर:राजस्थान में अलवर जिले के भिवाडी थाना क्षेत्र में सोमवार की रात चाय पीने के बाद कुछ महिलाओं समेत 14 लोग बेहोश हो गए जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अलवर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओमप्रकाश मीणा ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात बाबा मोहनदास के मेले में आए 15 श्रृद्धालुओं ने एक थड़ी पर चाय पी थी।

यह भी पढ़ें: भारत ने जीते चार यूनेस्को विरासत पुरस्कार

इसके बाद उन्होंने बेहोशी महसूस होने की शिकायत की । इन लोगों को भिवाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया। आठ लोगों को बाहर रैफर किया गया है। मीणा ने बताया कि चाय में संभवत: अफीम मिली होने के कारण श्रृद्धालुओं को नशा हो गया था जिसकी जांच की जा रही है। चाय के नमूने को फोरेंसिक जांच के लिये भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: मोदी ने की नीदरलैंड के सम्राट के साथ बैठक

उन्होंने बताया कि मेले में राजस्थान के अलावा हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। (भाषा)

Published : 
  • 15 October 2019, 4:30 PM IST

Advertisement
Advertisement