Indian Railways: यूपी-बिहार में 200 ट्रेन चलाने की तैयारी में रेलवे

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिमी बंगाल समेत कई राज्यों के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। दीपावली और छठ को देखते हुए रेलवे कई ट्रेनें चलाने की तैयारी में है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

ट्रेन (फाइल फोटो)
ट्रेन (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः छठ और दिवाली में बिहार, यूपी सहित कई राज्यों में य़ात्रा करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। त्योहारों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक खास सौगात देने की बात कही है।

त्योहार में घर जाना होगा और आसान
उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिमी बंगाल समेत कई राज्यों के लिए 90 और नई ट्रेनें चलाने वाला है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि- त्‍योहार के लिए 90 विशेष ट्रेनें चलाने का मकसद त्योहार के दौरान ट्रेनों में भीड़ को संतुलित करना है। छठ और दिवाली के समय ट्रेनों में काफी भीड़ हो जाती है, जिसे संभालना मुश्किल हो जाता है। जिसके लिए 90 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं और इनमें ज्यादातर ट्रेनें पूर्व दिशा की हैं।

पैसेंजर ट्रेन भी बनेगी एक्सप्रेस ट्रेन
बता दें कि इससे पहले भी भारतीय रेलवे ने कई सारी त्योहार स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। जिससे अब त्योहार स्पेशल ट्रेनों की संख्या संख्या 400 से अधिक है। इसके अलावा दिल्ली से अलग-अलग शहरों को जोड़ने वाली कुछ पैसेंजर ट्रेनें भी आने वाले दिनों में एक्सप्रेस बनकर चलेंगी। रेल प्रशासन के इस फैसले से रेल यात्री कम समय में सफर कर सकेंगे।










संबंधित समाचार