Railway Recruitments: नए साल में रेलवे ने लोको पायलट समेत कई पदों पर निकाली बंपर भर्तियां
रेलवे ने नए साल के मौके पर युवाओं के लिए कई पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे नया साल युवाओं के लिए खुसियां लोकर आया है। रेलवे ने लोको पायलट, टेक्नीशियन, एनटीपीसी, जूनियर इंजीनियर, आरपीएफ कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर, पैरामेडिकल और मिनिस्ट्रियल पोस्ट सहित कई पदों पर जॉब निकाली है।
जैसी श्रेणियां शामिल थीं।
पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत भारतीय रेलवे ने इस साल अपने विभिन्न विभागों में 50,000 से अधिक पदों को भरा जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Lecturer Recruitment: लेक्चरर के पदों पर नौकरियों की भरमार, इस तिथि तक जल्द करें अप्लाई
इन पदों पर होगी भर्तियां
इनमें लोको पायलट, टेक्नीशियन, एनटीपीसी, जूनियर इंजीनियर, आरपीएफ कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर, पैरामेडिकल और मिनिस्ट्रियल पोस्ट जैसी श्रेणियां शामिल थीं।
भारतीय रेलवे ने 2024 में सबसे ज्यादा लोको पायलट की भर्ती की है। विज्ञापन संख्या CEN 01/2024 के तहत इस साल असिस्टेंट लोको पायलट थी। हालांकि रेलवे भर्ती बोर्ड ( RRB) की तरफ से पहले असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर भर्ती के लिए 20 जनवरी से आवेदन कर मांगे थे।
यह भी पढ़ें |
SBI Clerk 2024: एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट्स के पदों पर निकाली भर्ती
इस भर्ती को लेकर बिहार के पटना में युवाओं ने विरोध जताया था और प्रदर्शन कर रिक्तियों क संख्या बढ़ाने की मांग की थी। इसके बाद रेलवे ने वैकेंसी की संख्या में तीन गुना से ज्यादा इजाफा और आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का ऐलान किया था।
असिस्टेंट लोको पायलट की लिखित परीक्षा 25 नवंबर से लेकर 29 नवंबर तक चली, जिसमें 22.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए।