अब ट्रेन में सफर करना पड़ सकता है महंगा, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के लिए एक बुरी खबर सामने आई हैं। अब ट्रेन में लोगों को सफर करना महंगा पड़ सकता है ।
नई दिल्लीः रेल यात्रियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई हैं। दरअसल खबर ये है कि ऑनलाइन रेल टिकट खरीदना फिर महंगा हो सकता है। हाल ही में इंडियन रेलवे ने फाइनेंस मिनिस्ट्री से कहा है कि उसे ऑनलाइन रेल टिकट पर सर्विस चार्ज फिर से लगाने की इजाजत दी जाए। साथ ही रेलवे का यह भी कहना है कि वह तो पहले से ही डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की छूट दे रहा है, इसलिए ऑनलाइन रेल टिकट पर सर्विस चार्ज की छूट को 30 जून से आगे न बढ़ाया जाए।
यह भी पढ़ें |
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, शताब्दी ट्रेन में सफर होगा सस्ता
अगर फाइनेंस मिनिस्ट्री इस बात को स्वीकार कर लेती है तो पैसेंजरों को ऑनलाइन टिकट खरीदने पर सर्विस चार्ज देना पड़ सकता है और अगर इसी बीच जीएसटी लागू हो जाता है तो एसी क्लास के पैसेंजरों को पहले की बजाय आधा फीसदी ज्यादा टैक्स देना पड़ेगा। अभी एसी क्लास में सफर करने वालों को 4.5 फीसदी ही टैक्स देना होता है, जबकि जीएसटी लागू होने पर ये पांच फीसदी हो जाएगा।
आपको बता दें कि इससे पहले रेल बजट में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने ऑनलाइन रेल टिकट पर सर्विस चार्ज हटाने का ऐलान किया था हालांकि उस वक्त उन्होंने ये तय नहीं किया था कि ये छूट कुछ समय के लिए हटाई जा रही है या सालभर के लिए।
यह भी पढ़ें |
रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी..