कांग्रेस कार्यालय पर हुई तोड़फोड़ के बाद कल गुजरात जाएंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी कल यानी 6 जुलाई को गुजरात जाएंगे। यहां वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 July 2024, 8:36 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: रायबरेली सांसद राहुल गांधी 6 जुलाई को गुजरात का दौरा करेंगे। बता दें संसद में हिंदू धर्म पर बयान देने के बाद गुजरात प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया था। इसलिए कयास लगाये जा रहे हैं कि राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगे की रणनीति बनायेंगे। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक गुजरात के कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी से बातचीत की थी और अहमदाबाद आने को कहा था ताकि वह स्थानीय नेताओं से मिल सकें। 

बता दें कि 2 जुलाई को संसद में राहुल गांधी की टिप्पणी के बाद कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी। उन्होंने कहा था कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा की बात करते हैं। भाषण के एक दिन बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के एक समूह ने अहमदाबाद के पालडी में कांग्रेस मुख्यालय स्थित राजीव गांधी भवन में तोड़फोड़ की थी। 

Published :