Jammu Kashmir Election: आज रामबन और अनंतनाग में रैली करेंगे राहुल गांधी

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी आज रामबन और अनंतनाग में रैली करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election) का बिगुल बज चुका है। राजनीतक दल अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं और अपने उम्मीदवारों का ऐलान भी कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव के लिए पहले फेज की वोटिंग से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी पूरी तरह से सक्रिय हो गये हैं। मंगलवार को राहुल गांधी केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में दो रैलियां करेंगे। 

रामबन और अनंतनाग में राहुल की रैली (Rahul's rally in Ramban and Anantnag)
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर में दो चुनावी रैली करेंगे। सुबह करीब 10 बजे राहुल विशेष उड़ान से जम्मू के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे करीब रामबन (Ramban) में वह पहली रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद राहुल दोपहर 1 बजे अनंतनाग (Anantnag) के लिए जायेंगे। करीब डेढ़ बजे अनंतनाग में दूसरी रैली को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेगे। इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे राहुल विशेष उड़ान से श्रीनगर (Srinagar) से दिल्ली (Delhi) रवाना हो जाएंगे।

कितनी सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव (On how many seats will Congress contest elections?)
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। दोनों पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। कुल 90 विधानसभा सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस (Congress) 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पांच सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। इसके अलावा दो सीट सहयोगी दल सीपीआईएम (CPIM) और पैंथर्स (Panthers) के लिए छोड़ी गई है। 

कब हैं चुनाव? (When are the elections?)
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का आयोजन कुल तीन फेज में होगा। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 18 सितंबर, 25 सितंबर व 1 अक्टूबर को होंगे। चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के परिणाम 4 अक्टूबर को जारी कर दिये जाएंगे।










संबंधित समाचार