आज मणिपुर दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मणिपुर में हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। साथ ही राहत शिविरों का दौरा करेंगे। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: राहुल गांधी आज मणिपुर दौरे पर रहेंगे। उनके दौरे से पहले मणिपुर के जिरीबाम में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जिरीबाम जिला मजिस्ट्रेट ने रविवार को जारी एक अधिसूचना में कहा कि सुरक्षा उपायों को बढ़ाते हुए ड्रोन, हवाई फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कांग्रेस मणिपुर इकाई अध्यक्ष कैशम व पार्टी के अन्य पदाधिकारी राहुल गांधी के स्वागत के लिये जिरीबाम के लिए रवाना हो चुके हैं। राहुल गांधी सोमवार को जिरीबाम, चुराचांदपुर व इंफाल में हिंसा प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे। साथ ही सारा दिन लोगों के बीच रहेंगे। 

यह भी पढ़ें | राहुल के बयान को लेकर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

राहुल गांधी राहत शिविरों का दौरा करेंगे। चुराचांदपुर से राहुल गांधी सड़क मार्ग से बिष्णुपुर जिले के मोइरंग जाएंगे। इसके बाद वह इंफाल लौटेंगे और राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिल सकते हैं। इसके बाद वह मणिपुर से चले जाएंगे।


 

यह भी पढ़ें | मानहानि केस में गुजरात की अदालत में पेश हुए राहुल गांधी, जानें क्या है पूरा मामला










संबंधित समाचार